कंप्यूटर - कार्यप्रणाली

कंप्युटर कल पुर्जो से बना हुआ एक मशीन मात्र है| कंप्यूटर के पास अपना स्वयं का कोई दिमाग या चेतना नहीं होता है| तो आख़िर वह इतने सारे कार्य कैसे कर लेता है?
कंप्यूटर को कार्यशील बनाने के लिए उसके कलपुर्जो के अलावा उसमें एक विशेष प्रकार के संदेश अर्थार्त सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है| सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर अपने से जूडे हर एक उपकरण से उनके लिए निर्धारित किए गए कार्य करवाता है| किसी उपकरण को कैसे कार्य में लाना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही स्थापित की हुई होती है| कंप्यूटर के प्रोसेसर में अपार शक्ति एवं क्षमता होती है परन्तु सॉफ्टवेयर के निर्देश के बिना वह कुछ भी नहीं कर सकता, उसे चलाने के लिए एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है जो प्रोसेसर , मदरबोर्ड, रैम हार्डडिस्क, फ्लॉपी ड्राइव , सीडी रोम एवं अन्य सभी डिवाइसेस के बिच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को आत्मसार करता करता है अर्थात कंप्यूटर को जीवन प्रदान करता है| इस विशेष सॉफ्टवेयर को सिस्टम सॉफ्टवेयर/ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है|

"कंप्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए कार्य को उपलब्ध तथ्यों के आधार पर निर्देशानुसार विश्लेषण कर अपेच्छित जानकारी उपलब्ध कराता है|"

यह पुरी प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से होती है|
) इनपुट (Input) - कुंजीपटल (KeyBoard) द्वारा कंप्यूटर में तथ्य भरना तथा अपेच्छित कार्य बताना|
) प्रोसेसिंग (Proccessing) - CPU द्वारा उपलब्ध तथ्यों का निर्देशानुसार विश्लेषण करना|
) आउटपुट (Output) - विश्लेषण द्वारा उपलब्ध जानकारी को दृश्यपटल (Screen) पर दर्शाना या मुद्रक यंत्र (Pinter) द्वारा मुद्रण (Print) करना|
4) संरक्षण (Storage) - विश्लेषण द्वारा उपलब्ध जानकारी को संरक्षण उपकरण (Storage Device) पर संरक्षित करना|



14 टिप्‍पणियां:

  1. yaha ek atyant uttam prabandha he,isase aneka hindi haashiyo kaa upkaar hoga.
    badhai
    suryaprakash sharma

    जवाब देंहटाएं
  2. सचमुच आपका काम,बङी तारीफ़ के लायक बन्धु!
    मन करता है मैं भी,कुछ कर पाऊँ उत्तम बन्धु!
    कर पाऊँ अच्छा कुछ, मानवता की खातिर आज.
    इसी विधामें सीख रहा मैं, नये-नये गुर आज.
    यह साधक दिनेश-सरोजका हुआ प्रशंसक सचमुच.
    है तारीफ़ के लायक बन्धु! काम आपका सचमुच.

    जवाब देंहटाएं
  3. mujhe aap ka blog bhute acha laga kyuki isme likhe words smajhne me jyada asan hai

    जवाब देंहटाएं
  4. यही सोच रख कर ही हमने ये ब्लॉग तैयार किया है,
    यह जान कर बेहद ही सुकुन मिला कि यह ब्लॉग आप के काम आ रहा है...

    उम्मीद है आप यह ब्लॉग पढ़ते रहेंगे तथा औरों तक भी इसकी पहुँच बढ़ाते रहेंगे...

    धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  5. Aaj ke is aadhunik yug mai jaha india me adhiktam studnet angreji bhasa se wanchhit hai..
    aapne ise hindi me prastut kar ke bada srahaniya kary kiya.
    is manwata ke sahyog hetu hum sab aapko badhai dete hai,,,
    jai Hind

    जवाब देंहटाएं
  6. Jin shabdon mein aapne ise samjhaya... uska bahut bahut shukriya...

    जवाब देंहटाएं
  7. आपका धन्यवाद, ये जानकारी आपके काम आ सकी इसकी हमें ख़ुशी है... आशा है हम आगे भी आपकी उम्मीदों को पूरा कर सकेंगे...

    जवाब देंहटाएं
  8. Well Done Good Job...
    this information is Useful For Me & Whole indian People... Thanks You..

    जवाब देंहटाएं
  9. कंप्यूटर के 32 बिट प्रोसेसर क्या है

    जवाब देंहटाएं