एक मजबूत कूटशब्द (पासवर्ड) बनाने के लिए सुझाव

कम्प्युटर और इंटरनेट के रोजमर्रा के उपयोग में हम कई उपयोगकर्ता खातों का इस्तेमाल करते ही रहते हैं, इन उपयोगकर्ता खातों का सुरक्षित एवं वैधानिक उपयोग के लिए हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं ठीक वैसे ही जैसे की हम अपने घर में ताले-चाबी का उपयोग करते है|

पासवर्ड आपके कंप्यूटर को अनधिकृत पहुँच से सुरक्षित रखने में सुरक्षा की पहली पंक्ति का काम करता है| आपका पासवर्ड जितना मजबूत होगा, उतना ही आपके कम्प्युटर एवं खातों की दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर से सुरक्षा होगा| आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपके कंप्यूटर के सभी खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाया गया है| यदि आप एक कॉर्पोरेट नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं, तो आपके नेटवर्क व्यवस्थापक आपको एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने के लिए बाध्य कर सकता है|
किसी पासवर्ड को क्या मजबूत या (कमजोर) बनता है?

एक मजबूत कूटशब्द:
  • कम से कम आठ अक्षर वाला हो|
  • में आपके उपयोगकर्ता नाम, असली नाम, या कंपनी का नाम ईत्यादी शामिल नहीं हो|
  • में किसी देवी-देवता के नाम न हो, प्रचलित होने के कारण इनका अंदाज लगा लिया जाता है|
  • में कोई पूर्ण शब्द शामिल नहीं होना चाहिए|
  • आपके पिछले पासवर्ड से काफी अलग हो|
पासवर्ड निम्नलिखित चार श्रेणियों में से प्रत्येक से एक वर्ण से युक्त हो:


ऊपर के सभी मानदंडों को पूरा करने के बावजूद भी कोई पासवर्ड कमजोर पासवर्ड हो सकता है. उदाहरण के लिए, Hello2U! एक मजबूत पासवर्ड के लिए उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन फिर भी यह एक कमजोर पासवर्ड है, क्योंकि यह एक पूर्ण शब्द जैसा ही है| जबकि, H3ll0 2 U! एक मजबूत विकल्प है, क्योंकि इसमें पूर्ण शब्द के कुछ अक्षरों की जगह संख्या (Numerals) के साथ ही साथ कुछ रिक्त स्थान (Space) भी शामिल है.

आप इन सुझावों का पालन करके अपने मजबूत पासवर्ड को याद रखें:

  • किसी आसानी से ध्यान में रहने वाले वाक्य विशेष का संक्षिप्त रूप बना लें| उदाहरण के लिए, "Mujhe Kishor ke Gane Bahut Achchhe Lagate Hain!" इससे आप "MKKGBALH!" को अपना पासवर्ड बना सकते हैं|

  • इसमें आप और भी जटिलता ला सकते हैं जैसे, "M kkgb @7#!", इसमें "M" को कैपिटल रखा हुआ है, फिर एक रिक्त स्थान छोड़ कर "kkgb" स्माल ही रखा गया है तथा फिर से एक रिक्तस्थान छोडा गया है और अंत में "@7#!" का इस्तेमाल किया गया है जो की एक विशेष अक्षर हैं| इन सब के मिश्रण से पासवर्ड अभेद्य बन सकते हैं और कोई तुक्का भी नहीं लगा सकेगा|

  • यदि आपको लगता है की आपको अपना पासवर्ड लिख कर रखना चाहिए, ताकि याद रखने में आसानी होगी, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपने पासवर्ड को किसी सुरक्षित जगह रखें और उसे पासवर्ड की पहचान न दें, अर्थात यह पता न चले की आपने यहाँ अपना पासवर्ड लिख रखा है|

  • अपना पासवर्ड कभी भी किसी के साथ साझा न करें, किसी को अपना पासवर्ड न बताएं| यदि किसी कार्य विशेष के लिए कभी आपको अपना पासवर्ड किसी को बताना भी पड़ा तो यथाशीघ्र ही अपना पासवर्ड बदल दें ताकि आपके खातों का दुरुपयोग न हो सके|

मूल श्रोत: http://windows.microsoft.com/en-us/windows-vista/Tips-for-creating-a-strong-password

10 टिप्‍पणियां:

  1. This is a useful information.Person like me who dont know about computer learn more on this site.THANKS

    जवाब देंहटाएं
  2. antivairus bhi to free me load hote hai,to bhi kya pc me vairus aa sakaye hai ?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Anjali Pal ji,

      कम्पुटर में वायरस प्रोग्राम आकर कंप्यूटर में कोई क्षति न पहुंचा सके इसीलिए एंटी-वायरस प्रोग्राम इनस्टॉल किया जाता है। आपका एंटी-वायरस प्रोग्राम निरंतर नए-नए वायरस प्रोग्राम से निपटने के लिए तैयार रहे इस हेतु उसे समय-समय पर अपडेट करते रहना जरुरी होता है।

      हटाएं
  3. computer is an electronic machine which is used to input data, process dat, as per given instruction and give quick result.

    जवाब देंहटाएं
  4. Yahan apni comment ka answer chahiye to apna gander chang karna hoga
    yahan sirf females k hi ans. Diye jate he ha. Ha. Ha.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. समर मिर्ज़ा जी, यहां कमेन्ट का नहीं बल्कि उचित सवालों का उत्तर देने का प्रयत्न किया जाता है। अनुचित कमेंट/सवाल हटाये भी जा सकते है…
      और रही जेंडर चेंज करने की बात तो जेंडर चेंज करना न करना आपकी रूचि पर निर्भर करता है। :) :)

      हटाएं