वायरस से सुरक्षा एवं रोकथाम

हम अपने घर एवं दफ्तर में चोरों से बचाव के लिए कई सावधानियां एवं रोकथाम करते है, सरहद पर सेना सदैव तैनात रहती है की कहीं कोई घुसपैठ न हो जाये| इसी तरह हम अपने कम्प्युटर एवं कम्प्युटर नेटवर्क (संजाल तंत्र) को वायरस के संक्रमण से बहुत हद तक सुरक्षित रख सकते हैं| जिस तरह कंप्यूटर वायरस के प्रोग्राम लिखे एवं फैलाए जाते है, उनके रोकथाम एवं बचाव के लिए कम्प्युटर एंटी-वायरस प्रोग्राम भी बनाये गए हैं जो की वायरस को हमारे कम्प्यूटर या कम्प्युटर नेटवर्क में प्रवेश करने से रोक देता है, तथा यदि कोई कम्प्युटर पहले से ही संक्रमित हुआ है तो वह उस संक्रमण को कम्प्युटर से निकल कम्प्युटर को सुरक्षित कर देता है|

अंग्रेजी में एक कहावत है न की "Prevention is better than Cure" अर्थात "दवा से परहेज भली!!!" अर्थात यदि हम थोडी सी सावधानी बरतें तो कम्प्युटर में वायरस के हमले को बहुत हद तक रोका जा सकता है|

कुछ ध्यान रखने योग्य बचाव इस प्रकार हैं -

१) अपने कम्प्युटर पर कोई भी सुरक्षित एंटी-वायरस प्रोग्राम तथा फायरवाल स्थापित्य कर लें, सुरक्षा लिहाज से ये बहुत ही जरूरी होते हैं| आप अवास्ट एंटीवायरस जो की घरेलु उपयोग के लिए मुफ्त में उपलब्ध है का इस्तेमाल कर सकते है|
२) समय-समय पर अपने एंटी-वायरस प्रोग्राम का अद्यतन (Antivirus Update) करते रहे जिससे की उसके पास नए से नए वायरस को निरस्त करने की जानकारी मौजूद रहे|
३) कभी भी अनजान व्यक्ति के ई-मेल बिना समझे जाने न खोलें, तथा ई-मेल में आये संलग्न सामग्री को बिना समझे-जाने डाउनलोड न करें|
४) कभी भी लुभावने ई-मेल न खोलें, इन ई-मेल में वायरस होने की संभावना अत्यधिक होती है|
५) हरसंभव वयस्क (अश्‍लील) सामग्री वाले संजाल पते पर न ही जाये, यहाँ वायरस होने की संभावना अत्यधिक होती है|
६) जब भी कोई 'निकाले जाने वाले उपकरण' जैसे फ्लॉपी डिस्क, USB डिस्क, CD\DVD डिस्क अपने कम्प्युटर से जोड़े सर्प्रथम उसे एंटी वायरस प्रोग्राम की सहायता से जांच लें की कहीं वह संक्रमित तो नहीं है|
७) इन्टरनेट से किसी भी प्रकार की सामग्री डाउनलोड करने से पहले उसकी विस्वशनीयता को अच्छी तरह समझें तभी डाउनलोड करें|
८) इन्टरनेट पर मुफ्त में मिलने वाले प्रोग्राम, सॉफ्टवेर, गेम्स, संगीत या अन्य कोई भी सामग्री बिना एंटी-वायरस प्रोग्राम से जांचे उपयोग में न लायें|
९) अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को भी समय समय पर सुरक्षा पैबंद (Security Patch) से अद्यतन (Update) करते रहे, जिससे कम्प्युटर आतंरिक रूप से भी सुरक्षित रहे| ऑपरेटिंग सिस्टम के सिक्यूरिटी पैच उनके वेबसाइट पर उपलब्ध रहते हैं| माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम अद्यतन करने के लिए यहाँ जायें माइक्रोसॉफ्ट अपडेट.

http://www.bdtutors.com/marketplace%20images//16AVG_Antivirus_System_logo.jpg        http://www.securitysoftwarezone.com/modules/productcatalog/product_images/5147-Panda-Antivirus-2007.gif        http://www.piakocomputers.com/cms/images/stories/frontpage/avast_antivirus.gifhttp://i.peperonity.com/c/FA116E/546290/ssc3/home/042/software/kasperskyanti_virusinternetsecur_1.jpg_320_320_0_9223372036854775000_0_1_0.jpg   http://img.blogsolute.com/bitdefender-free-antivirus.png    

सम्बंधित श्रोत:
माइक्रोसॉफ्ट: वायरस से सुरक्षा निर्देश
http://www.ehow.com/how_1678_protect-computer-viruses.html
http://www.mahalo.com/how-to-protect-your-computer-from-viruses

1 टिप्पणी: