रुपये के चिन्ह (₹) को टाइप करने के लिए फॉण्ट का उपयोग बेहत ही असुविधाजनक लगता है... हर बार जब भी रुपये का चिन्ह अंकित करना होता है हमें फोराडियन फॉण्ट चुनना पड़ता है और फिर पुनः सामान्य फॉण्ट को चुनना पड़ता है... ये काफी दिक्कत वाला जाना पड़ता है...
परन्तु अच्छी बात ये है की रूपए के नए चिन्ह (₹) का अधिकारिक Unicode कोड जारी कर दिया गया है... जिससे की रुपये के चिन्ह को कंप्यूटर में अंकित करना बेहद ही सरल एवं सुविधाजनक हो गया है.
1.>>> माईक्रोसोफ्ट ऑफिस (MS-वर्डपैड, MS-वर्ड) में (₹) टंकित/टाइप करने के लिए आप पहले की बोर्ड पर 20b9 (दो शुन्य B नौ)टाइप करें और फिर बिना कोई space दिए "Alt और x" एक साथ दबा कर छोड़ दें... बस (₹) चिन्ह अंकित हो जायेगा.. यह तरीका MS-नोट पैड, MS-एक्स्सल एवं MS- पॉवर पॉइंट में काम नहीं करेगा...
2.>>> पहले की-बोर्ड पर Alt-की दबायें और उसे दबाये रखें फिर 8377 टाइप करे और Alt-की छोड़ दें लीजिये (₹) टाइप हो गया...
यह तरीका MS-वर्डपैड, MS-वर्ड, एवं MS- पॉवर पॉइंट में काम करेगा... परन्तु MS-एक्स्सल में काम नहीं करेगा (संभवतः कर भी ले)...
HTML में टाइप करने के लिए निम्नलिखित कोड हैं
HTML Code Hexadecimal: ₹
HTML Code Decimal: ₹
sir nahi ho raha.
उत्तर देंहटाएंबॉबी जी, कृपया विस्तार में बताये...
उत्तर देंहटाएंआप किस Application में टाइप करने का प्रयास कर रहे हैं और उसका version क्या है.. क्या आपका Operating System Updated है...?
Many people will get lot of benefits by reading this kind of informational stuff .Thank you so much for this .
उत्तर देंहटाएंAll wikipedia