जहां इन्टरनेट जगत में Social Networking की उपयोगिता खूब बढ़ी है, वहीँ इसके इस्तेमाल के बिच निजी गोपनीय जानकारी के आम होने का भी भय लगातार बना रहता है, पर यदि हम कुछ सावधानियां बरतें और थोड़े बहुत जागरूकता से काम लें तो इसे काफी हद तक नियंत्रित भी किया जा सकता है...
Facebook का उपयोग और चलन काफी प्रचलित हो रहा है. खास कर के युवा वर्ग में Facebook की काफी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. Social Networking में Facebook ने अपनी एक खासी पहचान बना ली है..
यदि आप नहीं चाहते की Facebook पर अपलोड किये हुए आप के निजी फोटो किसी सर्च इंजिन द्वारा दिखाया जाये तो आप Facebook के Privacy सेट्टिंग में जाकर बदलाव कर सकते हैं जिससे की कोई भी सर्च इंजिन जैसे की गूगल सर्च या याहू सर्च या बिंग सर्च Facebook पर अपलोड किये हुए आप के निजी प्रोफाइल छवि को खोज सकने में असक्षम हो जायेगा...
ऐसा करने के लिए नीचे दिखाए गए तरीके से आप अपने Facebook प्रोफाइल सेटिंग्स में बदलाव करें --
~
thanks.
जवाब देंहटाएंPl advise how to write in Hindi.
जवाब देंहटाएंहिंदी में लिखने के लिए आप गूगल ट्रांसलिटरेट का प्रयोग कर सकते हैं... निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप गूगल ट्रांसलिटरेशन पर जा सकते हैं...
जवाब देंहटाएंhttp://google.com/transliterate
क्या मुझे बता सकते हैं कि फेसबुक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। मतलब अगर कोई मेसेज स्प्रेड करना है। सबसे कुछ पूछना है, या फिर कोई राय चाहिए। और इसके ड्रा बैक क्या हो सकते हैं।
जवाब देंहटाएंरविन्द्र जी, फेसबुक में आप कोई भी बात अपने मित्रों के साथ या सभी के साथ 'स्टेटस अपडेट' के द्वारा बाँट सकते हैं..... यदि आप को लोगों की राय लेनी है या उनसे कोई प्रश्न पूछना है तो आप फेसबुक के 'प्रश्न पूछें' या 'ask question' सुविधा का उपयोग कर सकते हैं... आप के द्वारा बनती गए जानकारी का पूछे गए सवाल कितना ज्यादा स्प्रेड होंगे वे इस बात पर निर्भर करता है की आप के मित्र या अन्य लोग उसे कितनी तेजी से औरो से बाँटते हैं...
जवाब देंहटाएं{ और रही बात ड्रा-बेक की तो वो तो कपिल सिब्बल जी से ही पूछना पड़ेगा.... :) }